बिहार में नया राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन करें ? new rashan card online apply 2022

बिहार में नया राशन कार्ड  कैसे ऑनलाइन करें ?





Rashan card online form 2022

1. राशन कार्ड क्या है और इसका उपयोग क्या होता है  जाने इस पोस्ट में ।


    खाद्य और उपभोक्ता विभाग बिहार द्वारा जारी किया गया एक कार्ड होता है जिसके द्वारा गरीब परिवारों को कम दामों में खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराया जाता है । 

    खाद्य विभाग ने गरीबों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की है।

    इस समय राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन किया जा रहा है। राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बनाया जाता है। राशन कार्ड के द्वारा गरीबों को गेहूं, चावल, दाल,चीनी और केरोसिन इत्यादि खाद्य सामग्रियों को उपलब्ध कराया जाता है। बिहार के लगभग सभी जिलों में यह कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन हो रहा है। राशन कार्ड बनवाने का लास्ट डेट कोई सीमित नहीं है। इस पोस्ट को अच्छा से पढ़िए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लग रहा है इस पोस्ट में  बताया गया है। इस पोस्ट को अच्छा से पढ़िए जिससे कि आपको ऑनलाइन करने में कोई दिक्कत नहीं होगा। 

    2. राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (डॉक्यूमेंट)

    1.निवास प्रमाण पत्र 

    2.आय प्रमाण पत्र

    3. मतदाता कार्ड 

    4. परिवार के मुखिया के साथ हाल में खींचा गया फोटो

    5. आधार कार्ड 

    6.पुराना राशन कार्ड हो तो उसका फोटो कॉपी


    3. राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

    बिहार में राशन कार्ड उनके आय के आधार पर निर्धारित किया जाता है। बिहार में राशन कार्ड अलग-अलग बनाए जाते और एक अलग अलग राशन कार्ड का अलग अलग से लाभ मिलता है। 

    राशन कार्ड विभिन्न प्रकार के होते हैं जो कि निम्नलिखित है: 


    1.अंतोदय राशन कार्ड

    2.AAY राशन कार्ड

    3.APL राशन कार्ड

    4.BPL राशन कार्ड


    4. राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक योग्यता

    राशन कार्ड का लाभ लेना है तो आपको इस योग्यता के अंदर ही रहना चाहिए।

    बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए  योग्यताएं होनी चाहिए जो कि इस प्रकार है ।।

    जिसको आवेदन करना है वह बिहार का निवासी हो।

    आवेदन कर्ता का पहले से राशन कार्ड नहीं बना हो।

    बिहार सरकार द्वारा तय की गई आयु के योग्य हो ।

    बिहार के लगभग सभी जिलों में नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार हो रहा है ।


    अररिया जिला

    अरवल जिला

    औरंगाबाद जिला

    कटिहार जिला

    किशनगंज जिला

    कैमूर जिला

    खगड़िया जिला

    गया जिला

    गोपालगंज जिला

    जमुई जिला

    जहानाबाद जिला

    दरभंगा जिला

    नवादा जिला

    नालंदा जिला

    पटना जिला

    पश्चिमी चम्पारण जिला

    पूर्णिया जिला

    पूर्वी चम्पारण जिला

    बक्सर जिला

    बाँका जिला

    बेगूसराय जिला

    भागलपुर जिला

    भोजपुर जिला

    मधुबनी जिला

    मधेपुरा जिला

    मुंगेर जिला

    मुजफ्फरपुर जिला

    रोहतास जिला

    लखीसराय जिला

    वैशाली जिला

    शिवहर जिला

    शेखपुरा जिला

    समस्तीपुर जिला

    सहरसा जिला

    सारन जिला

    सीतामढ़ी जिला

    सीवान जिला

    सुपौल जिला



    5. बिहार में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

    राशन कार्ड राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके ओपन करना होगा ओपन होने के बाद अपना नाम अंग्रेजी में और हिंदी में भरें इसके बाद ईमेल आईडी भरें और मोबाइल नंबर भरे इसके बाद कैप्चा कोड भरे फिर इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। दिए गए मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी डालने के बाद अपना लॉगिन करें। 


    राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा लिंक पर क्लिक करें click here

    रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करना होगा लॉग इन करने के लिए लिंक इस प्रकार है click here for log in

    लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें लॉग इन करने के बाद एक डॉक्यूमेंट फॉर्म खुलेगा उसको अच्छा से और शुद्ध शुद्ध भरें। सब कुछ भरने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट को सबमिट करना है जो डॉक्यूमेंट मांगे उसे सबमिट कर देना है। सब कुछ भर देने के बाद सबमिट कर दें सबमिट कर दें और एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट कर लें सेव कर ले जो भी रिसीव निकलता है उसे सेव कर ले और समय-समय पर चेक करते रहें। इस प्रकार आपका राशन कार्ड बन जाएगा ।

    6. बिहार में राशन कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवाते हैं ?

    राशन कार्ड निम्नलिखित तरीकों से डाउनलोड करें

    राशन कार्ड फॉर्म सीएससी सेंटर से प्राप्त करें

    राशन कार्ड फॉर्म सर्किल कार्यालय या एसडीओ कार्यालय  से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

    राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करने के बाद अपना नाम पता मोबाइल नंबर शुद्ध शुद्ध और साफ साफ अक्षरों में लिखे । ध्यान रहे कि कोई त्रुटि ना हो ।

    राशन कार्ड फॉर्म के साथ आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड फोटो के साथ चिपकाए या अटैच करें।

    सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करने के बाद आपको कार्यालय में जमा करना होगा। 

    राशन कार्ड फॉर्म जमा करने के बाद 15 दिन के बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा यदि आप दिए गए योग्यता के आधार पर सही पाए गए तो। 

    बिहार में राशन कार्ड के लाभ कौन-कौन से हैं ?

    बिहार में राशन कार्ड के लाभ इस प्रकार है : 

    राशन कार्ड के लाभ गेहूं चावल चीनी दाल क्रोसिन को कम दाम में दिया जाता है ।

    राशन कार्ड से ड्राइवरी लाइसेंस भी बनाया जाता है जिसका उपयोग डॉक्यूमेंट के रूप में किया जाता है।

    राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र बनाने में भी किया जाता है।

    बिजली कनेक्शन लेने के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं डॉक्यूमेंट के रूप में। 

    बिहार राशन कार्ड संबंधित लिंक  यहां क्लिक करें । 

    offical website



    बिहार में बनाए गए राशन कार्ड की लिस्ट देखने के लिए लिंक इस प्रकार है  click here



    Post a Comment

    3 Comments

    thank you visiting 🙏🏾🤝❤️