केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) पेपर - 1 ( कक्षा 1 - 5 ) का पाठ्यक्रम
* बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र :- -30 प्रश्न
विषय-वस्तु (Contents) :। 15 प्रश्न
• विकास की अवधारणा (Concept of Development) एवं अधिगम से उसका संबंध
• बाल विकास के सिद्धान्त एवं अवस्थाएँ (6-11 वर्ष)
• आनुवांशिकता एवं पर्यावरण का प्रभाव
• सृजनात्मकता
• सामाजीकरण की प्रक्रिया
•पियाजे एवं बाइगास्की का निर्माणवाद एवं समीक्षात्मक परिप्रेक्ष्य
•बाल केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा
•बहुआयामी बुद्धि (Multidimensional Intelligence)
•भाषा एवं विचार (Language and Thought) •वैयक्तिक विभिन्नता
• सतत् व्यापक मूल्यांकन
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का शिक्षण : 5 प्रश्न
•शारीरिक निःशक्त, अधिगम निःशक्त,
•दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, वाचन बाधित, प्रतिभाशाली बच्चे ।
अधिगम एवं शिक्षा शास्त्र (Learning and Pedagogy)। : 10 प्रश्न
• बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं ?
• बच्चे विद्यालयी उपलब्धि में क्यों और कैसे असफल होते हैं ?
•शिक्षण-अधिगम की मूल प्रक्रियाएँ
•सीखना एक सामाजिक गतिविधि है, कैसे ?
•बच्चा समस्या समाधान कर्ता एवं वैज्ञानिक अन्वेषक है|
• वैकल्पिक अधिगम की अवधारणा
• संज्ञान और संवेग (Cognition and Emotion)
•अभिप्रेरण और सीखना (Motivation and Learning)
* भाषा I (हिन्दी) -30 प्रश्न
विषय-वस्तु (Content ) :15 प्रश्न
• भाषायी समझ एवं निष्कर्ष- अपठित उद्धरण ( Unseen Passage ) - गद्यांश, पद्यांश, यात्रा-वृत्तांत, एकांकी पर आधारित प्रश्नों की समझ (गद्यांश साहित्यिक, वैज्ञानिक विवरणात्मक या अप्रासंगिक पहलू से हो सकते हैं।
• व्याकरण - शब्दार्थ, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, लिंग, वचन, कारक, काल, विलोम, पर्यायवाची, मुहावरे लोकोक्ति, शब्द-युग्म इत्यादि व्यावहारिक व्याकरण ।
शिक्षा शास्त्रीय आयाम (Pedagogical Issues) 15 प्रश्न
भाषा शिक्षण के सिद्धान्त एवं विधियाँ
• भाषा कौशल
भाषा की समझ और सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, भाषा कौशलों की समझ एवं मूल्यांकन
• सम्प्रेषण कौशल का विकास
• व्यावहारिक व्याकरण की समझ
•भाषा शिक्षण में उत्पन्न कठिनाईयों विसंगतियों का निराकरण
•शिक्षण-उत्पादन
•उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching) |
* भाषा - II ( अंग्रेजी ) :. .30 प्रश्न
भाषा की समझ (Language Comprehension) :
15 प्रश्न
अपठित गद्यांश (Prose) के उद्धरण (Unseen Passage) पर आधारित प्रश्नों की समझ । अपठित गद्यांश (Prose), अप्रासंगिक, साहित्यिक,
विवरणात्मक या वैज्ञानिक (Discursive, Literary, Narrative or Scientific) हो सकते हैं। व्यावहारिक व्याकरण यथा शब्दार्थ, संज्ञा (Noun), सर्वनाम (Pronoun). विशेषण (Adjective), लिंग (Gen der). वचन (Number), कारक ( Case), काल (Tense). विलोम (Opposite), पर्यायवाची, मुहावरे (Phrase) और शब्द-युग्म आदि की समझ एवं शाब्दिक योग्यता (Verbal Ability) |
शिक्षा शास्त्रीय आयाम (Pedagogical Issues) : भाषा शिक्षण के सिद्धान्त एवं विधियों 15 प्रश्न
•भाषा कौशल (Language skill)
•भाषा की समझ और सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, भाषा कौशलों समझ एवं मूल्यांलन
• सम्प्रेषण कौशल का विकास
•भाषा-अधिगम में व्याकरण की भूमिका सम्प्रेषण, शाब्दिक योग्यता एवं लेखन कौशल के संदर्भ में
•व्यावहारिक व्याकरण की समझ
•भाषा शिक्षण में उत्पन्न कठिनाईयों / विसंगतियों का निराकरण
•शिक्षण अधिगम सामग्री पुस्तक, मल्टी मीडिया सामग्री, द्विभाषीय सामग्री
•उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching ) ।
गणित (Mathematics) : 30 प्रश्न
विषय-वस्तु (Contents) : 15 प्रश्न
माप-लम्बाई, (Length), मात्रा (Mass), भार (Weight), आयतन(Volume ), समय ( Time )
•ज्यामिति आकृतियाँ एवं उनकी स्थानिक समझ
•संख्याएँ - संख्याएँ एवं संक्रियाएँ
•मुद्रा - मुद्रा से संबंधित समस्याओं का हल
•आँकड़ों का खेल
• ढाँचा (Pattern)
• मानसिक गणित (Mental Math) ।
शिक्षा शास्त्रीय मुद्दे (Pedagogical Issues) :15 प्रश्न
•गणित की प्रकृति एवं स्वरूप
•गणित शिक्षण का महत्व
•गणित शिक्षण की विधियों
•गणित की भाषा
•पाठ्यचर्या में गणित की स्थान
• गणित शिक्षण की समस्याएँ निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण तथा मूल्यांकन
•त्रुटियों का विश्लेषण
•शिक्षण-अधिगम से संबंधित आयाम ।
* पर्यावरण अध्ययन :-30 प्रश्न
विषय-वस्तु (Contents ) 15 प्रश्न
• परिवार और मित्र (Family and Friends) - रिश्ते-नाते, जन्तु,पौधे,कार्य और खेल
•भोजन (Food)-पौधे और जन्तुओं से प्राप्त भोजन, पशु आहार, भोजन पकाना, परिवार में भोजन करना, जन्तुओं के आहार
•आवास (Shelter) - आवास और उसके प्रकार, पास-पड़ोस और इसका मानचित्रण, गृह-सज्जा और सफाई, अपना परिवार और घरेलू जीव-जन्तु
•जल (Water) -जल के स्रोत, परिवार के लिए जल, जल भंडारण,
हमारा जीवन और जल, जल का अभाव, जल का बहाव, पौधे एवं 7 जन्तु के लिए जल की आवश्यकता।
•वस्त्र
•यात्रा गंतव्य स्थान (स्थल, जल, अन्तरिक्ष), यात्रा के साधन,सांकेतिक सम्प्रेषण, पत्र सम्प्रेषण
•वस्तुओं का स्वनिर्माण और व्यवहार-मिट्टी से बनने वाली वस्तुएँ।
शिक्षा शास्त्रीय मुद्दे (Pedagogical Issues) :15 प्रश्न
• पर्यावरण अध्ययन का महत्व
• पर्यावरण अध्ययन का स्वरूप
• पर्यावरण के बारे में शिक्षा
• पर्यावरण के माध्यम से शिक्षा
• पर्यावरण के सम्वर्द्धन-संरक्षण के लिए शिक्षा
• पर्यावरण से विज्ञान और समाज विज्ञान का संबंध
•सीखने के तरीके
•सतत् व्यापक मूल्यांकन
•समस्याएँ ।
• गतिविधियाँ/व्यावहारिक कार्य
•शिक्षण-उपादान


0 Comments
thank you visiting 🙏🏾🤝❤️