jati aay niwas online apply bihar 2022 - Service Plus Bihar

    jati aay niwas online apply bihar 2022 - Service Plus Bihar




     1. जाति आय निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन बिहार में  कैसे करते है ?

    how to apply aay jati niwas online in, biharonline apply jati aay niwas bihar,

    how to apply aay jati niwas online in bihar,

    हैलो दोस्तो इस पोस्ट में बताया गया है कि आप जाति निवास आय प्रमाण पत्र कैसे ऑनलाइन आवेदन करते है ? पहले rtps वेबसाइट से होता था  कुछ दिन बाद उस वेबसाइट में प्रॉब्लम आने पर नया वेबसाइट बनाया गया है । नया वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके 10 दिन के बाद खुद से डाउनलोड कर सकते हैं । 

    जाति निवास आय ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

    जाति निवास आय प्रमाण आनलाइन आवेदन करने से पहले आवश्यक दस्तावेज जरूर रखे अपने पास । सबसे पहले आवेदक का एक फोटो ले और उसको  200kb से कम में बना कर रखें । 
    उसके बाद मोबाइल नंबर और Gmail ID अपने पास रखें । 
    उसके बाद आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज ( जो नीचे बताया गया है )का फोटो दोनो तरफ का एक ही फोटो पर करके 200kb में बना कर रखे । 

    2. जाति आय निवास ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज


    आवेदक का फोटो

     मोबाइल नंबर 

    ईमेल आईडी 

    आधार कार्ड 

    अपने गांव का पता 

    इनमे से कोई एक दस्तावेज

    मतदाता पहचान पत्र

    आधार कार्ड

    ड्राईविंग लाइसेंस

    पैन कार्ड

    पासपोर्ट

    सर्विस पहचान पत्र (केंद्र, राज्य, सार्वजानिक)

    पासबुक (फोटो सहित बैंक / डाकघर द्वारा जारी )

    स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना

    के अंतर्गत जारी)

    स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी)

    पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)

    सरकारी पहचान पत्र (सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए)

    3. जाति आय निवास ऑनलाइन करने की प्रक्रिया







    जाति निवास ऑनलाइन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और पासवर्ड और अपना एस्टेट और कैप्चा कोड भरे कर सबमिट करें उसके बाद में ईमेल आईडी पर या मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको डालना होता है डालने के बाद सबमिट करें फिर फिर साइट को खोलें और वेबसाइट पर जाकर नागरिकों अनुभाग में लॉगिन करें फिर आवेदक का नाम अंग्रेजी में और हिंदी में आवेदक के पिता का नाम हिंदी में और अंग्रेजी में आवेदक के माता का नाम अंग्रेजी में और हिंदी में और अपना पता भरे आधार कार्ड का घर मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो डालें नहीं तो नहीं डालें अगर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो एक ओटीपी आता है उसके बाद में उसे मेडिकेशन हो जाता है ठीक दस्तावेज अपलोड नहीं करना पड़ता है सिर्फ फोटो अपलोड करना पड़ता है अगर नहीं जुड़ा है तो नहीं डालें। फिर सब कुछ भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़े और अगर मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नहीं जुड़ा है तो ऊपर दिए गए दस्तावेज में से कोई एक को अपलोड करें


    4.जाति निवास आय ऑनलाइन करने के लिए  लिंक  _  

    https://serviceonline.bihar.gov.in/

    5. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    जाति प्रमाण पत्र क्या होता है ?

    जाति प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी नौकरी में और लॉ स्कूल कॉलेज में आरक्षण के लिए बनाया जाता है जिससे जिसमें बहुत छूट मिलता है और स्कूल कॉलेज में फीस बहुत कम लगता है। सरकारी योजना में बहुत सारा लाभ मिलता है। बिहार में बहुत सारी जातियां हैं। इन जातियों को निम्नलिखित वर्ग में बांटा गया है _ ओबीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक जाति

    इन सभी जातियों को अलग-अलग प्रकार से छूट मिलता है। 

    निवास प्रमाण पत्र क्या होता है?
    पूरे भारत में हम जहां निवास करते हैं जिस को दर्शाने के लिए निवास प्रमाण पत्र बनाया जाता है । निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए बिहार का निवासी होना जरूरी है या अन्य राज्यों का स्थाई निवासी होना जरूरी है। 


    आय प्रमाण पत्र क्या होता है?

    किसी व्यक्ति के वार्षिक आमदनी को एक पत्र के द्वारा दर्शाया जाता है जिसे हम आय प्रमाण पत्र करते हैं। आय प्रमाण पत्र के द्वारा किसी व्यक्ति की आय का आकलन किया जाता है। जिसके आधार पर सरकारी नौकरी सरकारी योजना में विशेष प्रकार से छूट दिया जाता है । 


    How to make Residence Certificate?

    How to make caste certificate?

    How to make Income Certificate?

    How to do caste income residency online?


    साथ ही साथ इसे भी देखें ।

    राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें ?


    श्रम कार्ड कैसे बनता है ?


    Post a Comment

    1 Comments

    thank you visiting 🙏🏾🤝❤️